HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आएगी केंद्रीय टीम, हरिद्वार का करेगी दौरा

By Alka Tiwari

Published on:

HARIDWAR

Summary

मानसून से हुए प्रदेश में भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई एक टीम उत्तराखंड आएगी। इस दौरान ये टीम हरिद्वार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र ...

विस्तार से पढ़ें:

मानसून से हुए प्रदेश में भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई एक टीम उत्तराखंड आएगी। इस दौरान ये टीम हरिद्वार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

आपदाओं के कारण हुए क्षति की समीक्षा

बताया जा रहा है कि ये टीम 11 अगस्त तक प्रदेश में ही रहेगी। बीते सोमवार को आपदा प्रबंधन सचिव डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा ने सचिवालय में संबंधित विभागों के अफसरों की बैठक ली। इस दौरान आपदाओं के कारण हुए क्षति की समीक्षा की।

सचिव ने बैठक में तुलनात्मक अध्ययन के लिए सभी विभागों को प्रत्येक मानसून अवधि में हुई क्षति का वर्षवार डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कृषि विभाग को आपदाओं के कारण फसलों की उत्पादकता क्षरण के अध्ययन के भी निर्देश दिए हैं।

नौ अगस्त को लक्सर पहुंचेगी केंद्रीय टीम

बता दें प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश से हरिद्वार जिले में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि नौ अगस्त को केंद्रीय टीम हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी। इस दौरान मानसून से हुए नुकसान का आकलन कर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।