HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

केंद्र सरकार ने आम जनमानस का जीना किया मुश्किल : मुसाफिर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सराहां : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व सिरमौर कांग्रेस संगठन प्रभारी जी आर मुसाफिर ने प्रेस को दिए अपने बयान में कहा है कि केंद्र सरकार ने आम जनमानस का जीना बहुत ही मुश्किल कर दिया है । यहां हिमाचल में पहले ही छोटे बड़े ...

विस्तार से पढ़ें:

सराहां : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व सिरमौर कांग्रेस संगठन प्रभारी जी आर मुसाफिर ने प्रेस को दिए अपने बयान में कहा है कि केंद्र सरकार ने आम जनमानस का जीना बहुत ही मुश्किल कर दिया है ।

यहां हिमाचल में पहले ही छोटे बड़े किसानों, बागवानो, छोटे व्यापारियों, मजदूरों, महिलाओं व बेरोजगारो को जहां महंगाई की वजह से रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।  वही अब केंद्र सरकार ने आटे पर 5% जीएसटी लगाकर उसके मूल्य को बढ़ा दिया है। इसी तरह जब गांव से कोई गरीब व्यक्ति बड़े शहर किसी जरुरी कार्य से जाता हैं । यदि उसे वहां रुकना पड़ता था तो वह धर्मशाला में कम पैसे देकर रात गुजार लेता था परंतु अब सरकार ने उन धर्मशालाओं पर भी 5% टैक्स लगा दिया है।  जिससे आने वाले समय मे गरीब व्यक्ति को अब धर्मशाला में ठहरने के लिये अधिक कीमत चुकानी पडेगी जो कि बहुत ही निंदनीय हैं । 

सरकार के इस कृत्य से उसका यह कहना सबका साथ सबका विकास यह दावा भी खोखला साबित हो रहा है । आम आदमी इस समय इस महंगाई के दौर में सरकार से कुछ राहत की उम्मीद कर रहा था परंतु सरकार ने उल्टा 5% टैक्स लगाकर उनकी मुसीबत को और बढ़ा दिया है। इससे यह लगता है कि सरकार ने आम जनमानस की कमर ही नहीं तोड़ी है बल्कि उनका जीना भी मुश्किल कर दिया है । 

यही नहीं सरकार ने अब पेन कॉपी, स्कूल यूनिफार्म और किताबों पर भी जीएसटी लगा दिया है ।  यह आज तक इतिहास में पहली सरकार है जिसने शिक्षा के ऊपर भी जीएसटी लगाया है इससे इनके सभी को शिक्षा प्रदान करने का दावा भी जुमला लग रहा है । 

उन्होंने कहा कि अभी वह हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला जी से दिल्ली में एक शिष्टाचार भेंट करके आए जिसमें उनके साथ जिला सिरमौर के वरिष्ठ नेता भी साथ थे । इस बैठक में हिमाचल में प्रदेश कांग्रेस के द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया व आगामी चुनाव को देखते हुए क्या रणनीति रहेगी उसके लिए भी विचार किया गया । उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज किया है कि सिरमौर कांग्रेस में कोई गुटबाजी अभी भी है । 

उन्होंने कहा कि सिरमोर कांग्रेस एकजुट है।  यहां पर किसी को भी बड़ा या छोटा साबित करने की कोई बात ही नही है। सभी सम्मानित नेता है व पार्टी के लिए अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और पांचो सीटें कांग्रेस की होगी।साथ ही उन्होंने जिला सिरमौर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया है कि आप इस तरह की गलत अफवाहों पर ध्यान ना देकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करें । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now