शिमला : सीबीएसई एक फाउंडेशन के साथ मिलकर ऑनलाइन नेशनल गाइडेंस फेस्टिवल करवाने जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों को करियर और इससे संबंधित विषय चुनने और प्रोफेशनल कोर्स करने की जानकारी दी जाएगी। फेस्टिवल 19 सितंबर से 24 दिसंबर तक ऑनलाइन होगा। इसमें सीबीएसई के आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी निशुल्क पंजीकरण करवा सकेंगे।
फेस्टिवल को नेशनल गाइडेंस-2022 फेस्टिवल नाम दिया है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। फेस्टिवल का मकसद छात्रों को कॅरिअर की जानकारी देना है। इसमें विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि वह जिस लाइन में जाना चाहते हैं, उसे लेकर वहां किस विषय को चुनें तथा किस पर ज्यादा फोकस रखें।
नई शिक्षा नीति-2020 में विद्यार्थी स्कूल स्तर पर ही अपने भविष्य की दिशा तय कर लेंगे। नई नीति में इसके लिए वैज्ञानिक मार्गदर्शन की आवश्यकता पर भी बल दिया है। यह फेस्टिवल भी इसी नीति का हिस्सा है। राजधानी शिमला के सभी सीबीएसई स्कूलों की ओर से छात्रों और अभिभावकों को फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करवाने को मेसेज भेजे हैं। दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपम ने बताया कि इसको लेकर विद्यार्थियों को सूचित किया गया है, उधर केंद्रीय विद्यालय जाखू के प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को सूचित किया गया है।
विद्यार्थी ऐसे करवा सकेंगे पंजीकरण
सीबीएसई की वेसाइट www.cbse.gov.in पर लिंक दिया है। जहां विद्यार्थी और अभिभावक निशुल्क दस सितंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं। कॅरिअर गाइडेंस, कौशल विकास को लेकर मार्गदर्शन करने के लिए करवाए जा रहे इस वेबिनार में सीमित सीटें हैं। इसे लेकर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा।