HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

CBI की शिमला में एडवांस स्टडी और CPWD ऑफिस में दबिश, रिकाॅर्ड जब्त

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : सीबीआई की टीम ने टैनिस कोर्ट निर्माण में गड़बड़ी को लेकर शिकायत के बाद शिमला में दबिश दी और यहां पर 2 कार्यालयों से रिकाॅर्ड जब्त किया है। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई इस मामले में दस्तावेजों की पड़ताल के बाद मामला भी दर्ज कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई का यह सरप्राइज विजिट था और जब भी ऐसा कोई विजिट या जांच होती है तो सीबीआई मौके पर ही गिरफ्तारियां करती है या फिर दस्तावेजों को जब्त करके उनका अध्ययन करके उसके बाद कार्रवाई करती है। 

जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला में बुधवार को सीबीआई ने दबिश दी। यह दबिश एडवांस स्टडी और सीपीडब्ल्यूडी के कार्यालय में दी गई है, जहां से रिकाॅर्ड भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि एडवांस स्टडी में टैनिस कोर्ट निर्माण में गड़बड़ी को लेकर यह कार्रवाई हुई है। इस कार्य के लिए 50 से 52 लाख का बजट जारी हुआ था लेकिन धरातल पर जो काम हुआ है वह 10 से 12 लाख के बीच हुआ है और इसकी शिकायत सीबीआई तक पहुंची थी और सीबीआई की टीम ने शिमला में यह कार्रवाई अमल में लाई है। इस दौरान जब्त रिकाॅर्ड को अब बारीकी से खंगाला जाएगा और इस प्रकरण को लेकर सीबीआई मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर सकती है।