शिमला : राजधानी शिमला के मॉल रोड स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस में गुरुवार देर शाम को सीबीआई ने दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार पोस्ट ऑफिस में भर्ती से संबंधित पुराने रिकॉर्ड में गड़बड़ी की जांच के लिए सीबीआई यहां पहुंची। पोस्ट ऑफिस में हुई भर्ती मामले में सीबीआई ने रिकॉर्ड खंगाला है। इसके अलावा कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है।
जनरल पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर और उनके साथ काम करने वाले कुछ असिस्टेंट कर्मचारियों से भी ग्रामीण डाक सेवक की भर्तियों के रिकाॅर्ड बारे में पूछताछ की गई है। ऐसे में इस सारे रिकॉर्ड को सीबीआई की टीम ने कब्जे में लेकर आगामी छानबीन करेगी। वहीं, सीबीआई कार्यालय शिमला के एक अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने इसे सरप्राइज चैकिंग बताया है।
सीबीआई की टीम पहुंचने से वहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीबीआई टीम की इस कार्रवाई से पोस्ट ऑफिस के अधिकारी एवं कर्मचारी दंग रह गए। सीबीआई यहां दस्तावेजों व रिकार्ड को खंगाल रही है। फिलहाल टीम की ओर से जांच की जा रही है।
सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम दबिश देने के लिए पहुंची थी। टीम ने इतने गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड खंगला की यहां आने वाले ग्राहकों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी।