HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

EPFO ऑफिस बद्दी में CBI का छापा, रिश्वत लेने के आरोप में क्षेत्रीय आयुक्त समेत तीन को किया गिरफ्तार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

CBI ने दो आरोपियों के खिलाफ बीते 24 नवंबर को किया था मामला दर्ज

CBI ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) कार्यालय बद्दी सोलन में भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने रीजनल पीएफ कमिश्नर, प्रवर्तन अधिकारी और एक कंसल्टेंट (निजी व्यक्ति) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। सीबीआई ने दो आरोपियों के खिलाफ बीते 24 नवंबर को मामला दर्ज किया था।

EPFO ऑफिस बद्दी में CBI का छापा, रिश्वत लेने के आरोप में क्षेत्रीय आयुक्त समेत तीन को किया गिरफ्तार

आरोप है कि आरोपी प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता की फर्म के पीएफ मांग के मामले को जो ईपीएफओ कार्यालय बद्दी के पास लंबित है, उसे निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। यदि पैसा नहीं दिया गया तो 45-50 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। 

Also read : CBI

शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना सीबीआई को दी। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने जाल बिछाया और रिश्वत की रकम लेते वक्त रंगे हाथ दबोचा। सीबीआई ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।