शिमला : सीबीआई की शिमला यूनिट ने एक करोड़ के क्लेम को सैटल करने की एवज में 12 फीसदी कमीशन मांगने वाले न्यू इंडिया इश्योरैंस कंपनी के महाप्रबंधक जेके मित्तल, सर्वेयर एनएस संधु को 12 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चंडीगढ़ में हुई है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी राजेश चहल की निगरानी में डीएसपी बलवीर शर्मा की अगुवाई में टीम ने की है।
परवाणु की एक कंपनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि न्यू इंडिया इंश्योरैंस कंपनी के GM व सर्वेयर एक करोड़ के क्लेम को सैटल करने के लिए 12 फीसदी कमीशन मांग रहे हैं। एक दिन पहले ही मंगलवार को यह शिकायत की गई।
इसके आधार पर सीबीआई ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की। रिश्वत देने के लिए शिकायतकर्ता को चंडीगढ़ बुलाया गया, वहां पहले ही जांच एजैंसी ने जाल बिछाया था। जैसे ही रिश्वत का पैसा लिया, रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।