HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Alto K10, S-Presso, Wagon R, Celerio, Dzire के साथ नई Swift पर कैश Discount व एक्सचेंज बोनस

By Anju Bala

Published on:

Discount

Summary

Maruti Suzuki Arena डीलर्स अगस्त महीने में Alto K10, S-Presso, Wagon R, Celerio, Dzire के साथ नई Swift पर कैश Discount व एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. अगस्त के महीने में Ertig कार है जिस पर छूट नहीं दी जा रही है. ये ऑफर्स और Discount शहर में अलग-अलग ...

विस्तार से पढ़ें:

Maruti Suzuki Arena डीलर्स अगस्त महीने में Alto K10, S-Presso, Wagon R, Celerio, Dzire के साथ नई Swift पर कैश Discount व एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. अगस्त के महीने में Ertig कार है जिस पर छूट नहीं दी जा रही है. ये ऑफर्स और Discount शहर में अलग-अलग हो सकते हैं. ये स्टॉक पर भी निर्भर करते हैं. ऑफर्स की जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से जाकर लें.

जुलाई महीने की तरह ही, मारुति Dzire के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 30,000 रुपये और मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही हैं. CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं होग. मारुति त्योहारी सीजन के आसपास भारत में नेक्स्ट-जनरेशन Dzire लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Alto K10 पर मैक्जिमम Discount ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 50,100

अगस्त के महीने में Alto K10 पर मैक्जिमम Discount ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 50,100 रुपये के साथ मैनुअल के लिए 45,100 रुपये और CNG ऑप्शन्स के लिए 43,100 रुपये Discount रहेंगा है. इसमें 1.0-लीटर, थ्री-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड 67hp पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शनल AMT के साथ उपलब्ध है.

Swift मैनुअल वेरिएंट पर 28,100 रुपये तक Discount

नई जनरेशन की Swift मैनुअल वेरिएंट पर 28,100 रुपये तक और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 33,100 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जो पिछले महीने उपलब्ध 15,000 रुपये की छूट से ज्यादा है. वहीं, पिछली जनरेशन की स्विफ्ट के अनसोल्ड स्टॉक पर पेट्रोल वेरिएंट पर 28,100 रुपये और CNG वाले वेरिएंट पर 18,100 रुपये की छूट दी जा रही है.

Discount

यह भी पढ़ें https://akhandbharatlive.com/toxic-yash-starts-shooting-for-new-filmtoxic/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Wagon R 53,100 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध

अगस्त के महीने में Maruti Suzuki Wagon R के 1.0-लीटर और 1.2-लीटर दोनों ही वर्जन AMT गियरबॉक्स के साथ 53,100 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध हैं. मैनुअल वेरिएंट पर 48,100 रुपये और CNG वेरिएंट पर 43,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है. ऐसे ही कंपनी की कई और कारों पर छूट दी जा रही है.

Anju Bala

"अंजु बाला" वेब स्टोरी क्रिएटर है, और एक निर्धारित अवधि से सोशल मीडिया पर एक्टिव है। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता निभा रही है। चार वर्षों के अमूल्य अनुभव के बाद वर्तमान मे "अखण्ड भारत मीडिया" परिवार के साथ कार्यरत है।