HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नाबालिग से दुष्कर्म, अश्‍लील वीडियो बनाकर बनाया धर्मांतरण का दबाव, दर्ज हुआ मुकदमा

By Alka Tiwari

Published on:

Summary

उधमसिंह नगर: जनपद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां ने तहरीर देते हुए युवक पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने युवक ...

विस्तार से पढ़ें:

उधमसिंह नगर: जनपद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां ने तहरीर देते हुए युवक पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने युवक पर धर्मांतरण का भी आरोप लगाया है। 

ग्राम चांदपुर की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वसीम पुत्र अकबर निवासी ग्राम प्रतापपुर उसकी गैर मौजूदगी में उसकी 17 साल कि बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाता था। और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था।

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक उसकी बेटी पर धर्मांतरण का भी दबाव बनाता था। जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसके साथ गाली – गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ पाक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला का कहना है कि आरोपी युवक उसकी पुत्री की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपी फोटो वायरल नहीं करने के एवज में नाबालिग से पैसों की भी मांग करता था। पीड़िता ने लोक-लाज के भय से आरोपी को 20 हजार रुपए भी दिए।

दो जून को आरोपी वसीम उसके घर आ धमका और आरोपी ने नाबालिग की मां को धमकी दी कि अपनी बेटी को मेरे साथ बैंगलोर भेज दो। महिला ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी वसीम महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा।

बहरहाल अब पुलिस ने तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।