HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिलाई में खाई में लुढ़की कार, एक की मौत, तीन घायल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन : सिरमौर ज़िला के नागरिक उपमंडल शिलाई में पेश आई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन युवक घायल हो गए।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम को सोलन-मीनस मार्ग पर रोनहाट से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित मंदिर नाला के पास एप्लाईड ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन : सिरमौर ज़िला के नागरिक उपमंडल शिलाई में पेश आई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन युवक घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम को सोलन-मीनस मार्ग पर रोनहाट से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित मंदिर नाला के पास एप्लाईड फॉर नंबर वाली एक टाटा पंच कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया। चूंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रोनहाट में कोई डॉक्टर नहीं था, इसलिए घायलों को इलाज के लिए 28 किलोमीटर दूर नागरिक अस्पताल शिलाई ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद 3 युवकों को आगे के इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि 1 व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।मृतक की पहचान संत राम (70) गांव नया पंजौड़ के रूप में हुई है। जबकि घायलों में अनिल (31) और प्रदीप (29) गांव कुलाह, लायक राम (42) गांव भापिल-द्राबिल शामिल है, सभी शिलाई तहसील के निवासी हैं। 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट में सरकार द्वारा दो डॉक्टरों की तैनाती की गई है, जो अक्सर ड्यूटी से गायब रहते हैं। यदि संतराम को समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। 

उधर, सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।