HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

नदी में उतारी गाड़ी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने काटा 3500 का चालान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

केलांग : माइनस तापमान और खून जमा देने वाली ठंड के बीच जनजातीय क्षेत्र लाहौल के तांदी संगम में भागा नदी में एक पर्यटक ने अपनी गाड़ी उतार दी। पर्यटक ने फिल्मी अंदाज में नदी के बीच से ही गाड़ी दौड़ा दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मामला रविवार शाम का है जब चार से पांच युवक नदी के पार बैठे थे। एक पर्यटक भागा नदी के बीच से वाहन चलाकर नदी को पार कर जाता है। गनीमत रही कि किसी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ।

लाहौल स्पीति जिले के एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में भागा नदी को पार कर रही है। उक्त वाहन का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत 3500 रुपये का चालान काटा गया है। भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न करे, इसके लिए जिला पुलिस ने उक्त स्थान पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।