CAR INSURANCE: कार बीमा आपकी कार को किसी दुर्घटना मे होने वाले क्षति पर आपकी बीमा कंपनी द्वारा मौद्रिक रूप से सहायता प्रदान करता हैं यदि आपकी कार चोरी हो जाए व दुर्घटना में बीमाधारक, बीमा की गई कार व तीसरे के व्यक्ति या उसकी संपति को नुकसान होने पर बीमा कंपनी वित्तिय रूप से सहायता देती हैं।
CAR INSURANCE के प्रकार
- FIRST PARTY : फ़र्स्ट पार्टी इन्शुरेंस कार और उसके मालिक को चोरी आग, प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनावश डैमेज सहित विभिन प्रकार के जोखिम से पूरी आर्थिक सुरक्षा देता है
- THIRD PARTY : थर्ड फ़र्स्ट पार्टी इन्शुरेंस जिसमें आपके द्वारा हुई किसी दुर्घटना का क्लेम आपको नही बल्कि सामने वालो को दिया जाता हैं यदि आपकी कार या बाइक किसी दूसरे के बाइक या कार से टकराती है तो दुर्घटना में हुई क्षति की भरपाई आपकी बीमा कंपनी सामने वालो को देती हैं
- COMPREHENSIVE : कॉम्प्रेहेन्सिव इन्शुरेंस पॉलिसी थर्ड पार्टी को होने वाली क्षति के साथ भूकंप, बाढ़, चोरी, आग जैसे घटनाओं के कारण आपकी कार को होने वाली क्षति के लिए भी कवरेज देती हैं कॉम्प्रेहेन्सिव इन्शुरेंस पॉलिसी थर्ड पार्टी कवर शामिल हैं
CAR INSURANCE के लाभ
व्यक्तिगत दुर्घटना: किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति के जख्मी , मृत्यु या उसके उसके वाहन के नुकसान होने पर उसे वित्तीय रूप से सहायता प्रदान की जाती हैं। थर्ड पार्टी के अलावा कई आपको पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी मिलता है, जिसके अंदर आपकी घायल, मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में कवर किया जाता है।
नो क्लेम बोनस (NCB): जब कोई व्यक्ति बीमा लेने के बाद बीमा अवधि के अंदर एक भी क्लेम नही करता है तो उसे बोनस दिया जाता है। जिसे नो क्लेम बोनस के रूप में जाना जाता है। यह बोनस पॉलिसी रिन्यू कराते वक्त आपकी प्रीमियम को कम करने में मदद करता है।
नुकसान कवर: चोरी, दुर्घटना, आग, आतंकवादी गतिविधियों, दंगो, विस्फोट और प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान में वित्तीय रूप से सहायता मिलती है।
गेराज नेटवर्क: कई सारी बीमा कंपनियों के पास गेराज का एक बड़ा नेटवर्क होता है। जो हर जगह फैला हुआ रहता है। जिससे अपनी कार को कहीं पर भी सर्विस करवा सकते हो।
ऑनलाइन कार बीमा: आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना है इसी का फायदा उठाकर कई कंपनियां अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन बेचती है। आप भी अपने लिए सही बीमा पॉलिसी का चुनाव करके ऑनलाइन ख़रीद सकते हो।
वेकल्पिक ऐड ऑन: आप अपने अनुसार कार इंश्योरेंस में वेकल्पिक ऐड ऑन ले सकते हो। जैसे ज़ीरो डेप्रिसिएशन, रोड साइड असिस्टेंट, रिप्लेसमेंट कवर आदि। यह ऐड ऑन आपकी सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा सकते हो।
CAR INSURANCE कैसे करें
किसी भी इन्शुरेंस कंपनी के साइट पे जा कर पहले कार विवरण दर्ज करे अपनी कार पंजीकरण संख्या और अन्य जरूरी विवरण भरे तुलना करे व सही योजना चुने अतिरिक्त सभी जानकारी ध्यान से पढे उनके प्रीमियम को देखें ओर सही योजना चुनें और ऑनलाइन भुगतान करे यहा से करे कार इंश्योरेंस CLICK HERE
CAR INSURANCE में क्या क्या कवर नहीं किया जाता हैं
- शराब या अन्य प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन करके कार चलाने पर होने वाली दुर्घटनाओं को कवर नहीं किया जाता है।
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार चलाने के कारण हुई दुर्घटना को कवर नहीं किया जाता हैं।
- जानबूझकर दुर्घटना करने पर होने वाले कार नुकसान को कवर नहीं किया जाता है।
- कार की उम्र बढ़ने के साथ होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाता हैं।
- आपकी कार का ऑयल लीक होने की वजह से होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाता है।
- बीमा कंपनी की शर्तों की पालना नहीं करने पर हुए नुकसान को कवर नहीं किया जाता है।
- यदि आप अपनी कार किसी को बेच देते हो और उस कार का बीमा ट्रांसफर नहीं किया गया है। तब किसी दुर्घटना में कोई नुकसान होता है तो उसे कवर नहीं किया जाता हैं
CAR INSURANCE कैसे काम करता है?
कार बीमा बीमा कंपनी और कार मालिक के बीच एक अनुबंध होता है। जिसके तहत कार मालिक बीमा कंपनी को प्रीमियम (बीमा कंपनी के प्लान के अनुसार होती है।) का भुगतान करता है।
जिसमे बीमा की गई कार के नुकसान या हानि होने की स्थिति में बीमा कंपनी आपको वित्तीय रूप से सहायता प्रदान करती हैं।
भारत में ज्यादातर बीमा कंपनियां कार कम्पनियों से पार्टनरशिप करके रखती है। और जब कोई व्यक्ति नई कार खरीदता है तो उसे कुछ ऑफर के तहत कार बीमा देती है।