HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कैबिनेट मंत्री ने दी जरवा व डाहर को लाखों की सौगात 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिलाई : जिला सिरमौर की विधानसभा शिलाई के लाधी क्षेत्र में पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग मंत्री वीरेन्द्र कंवर पीएससी जरवा और बीस लाख से त्यार पंचायत भवन के बैठक हाल के उद्धघाटन कार्यक्रम में शिरकत की है । एक दिवसीय दौरे पर जरवा पहुँचे कैविनेट मंत्री ने ग्रामपंचायत जरवा व डाहर के लिए लाखों की सौगात दी है। स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री विरेन्द्र कंवर तथा पूर्व विधायक बलदेव तोमर का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया है।

सर्वप्रथम पंचायत मंत्री द्वारा बैठक हॉल का लोकार्पण किया गया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं द्वारा लगाई गई स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी में तरह तरह के पकवानों का आनंद लिया, तद्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरवा का उद्धघाटन किया।

वीरेन्द्र कंवर ने कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा सरकार जनता के हितों के कार्य करती है, जिसका नतीजा भारत आज कांग्रेस मुक्त बन चुका है, उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि, गृहणी गैस सिलेंडर योजना जैसी दर्जनों नीतियां है जिसका सीधा लाभ गरीबों को मिल रहा है।

उन्होंने सार्वजनिक मंच से ग्रामपंचायत जरवा में गेस्ट हाउस के लिए ग्यारह लाख, कृषि सिंचाई की स्वीकृति, कीणु में सराहें भवन के लिए पांच लाख, मनोरंजन भवन जरवा के लिए पांच लाख देने की घोषणा की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक दिवसीय सिरमौर दौरे पर उद्धघाटन कार्यक्रम मंच से समूचे प्रदेश में कलम छोड़ो आंदोलन पर बैठे कर्मचारियों को हड़ताल खत्म कर सरकार के साथ बैठ कर मांगों पर चर्चा करने का भी आह्वान किया है।

--advertisement--

खाद्य एवं आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष  एवं पूर्व में विधायक बलदेव तोमर ने जन संबोधन में बताया कि जयराम सरकार से क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किये है, जो कांग्रेस सरकार पिछले सत्तर सालों में सोचा भी नहीं था, उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता विकास को वोट देकर भाजपा का विधायक चुन कर विधानसभा भेजेगी, जिससे विकास की गति ओर तेज हो जाएगी।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कनियाल, बीडीसी अध्यक्षा अनिता वर्मा, सीएमओ नाहन, बीडीओ शिलाई, जयराम शर्मा नायब तहसीलदार रोनहाट, प्रधान ग्राम पंचायत जरवा, राधा ठाकुर प्रधान ग्रामपंचायत डाहर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राणा, मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष इन्दर ठाकुर व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।