HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सांसद अनिल बलूनी से मिले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, इस मुलाकात के कुछ अलग हैं मायने…

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

देहरादून। उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच जब राज्य के सबसे अहम राजनीतिक गुरू से मिलने कोई नेता पहुंचे तो वो मुलाकात बस यूं ही वाली नहीं कही जा सकती। लेकिन इसके मायने जरूर निकाले जा सकते हैं। फिलहाल कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि वो सिर्फ आभार व्यक्त करने के लिए सांसद बलूनी से मिले।

बुधवार को बलूनी के आवास में हुई शिष्टाचार भेंट के दौरान गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में 144 करोड़ लागत से निर्मित महत्वाकांक्षी यमुना-मसूरी पेयजल पंपिंग योजना का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने राज्यसभा सांसद को योजना के अंतर्गत तैयार हो रहे पंपिंग स्टेशन के कार्य की प्रगति दी।

मुलाकात के दौरान उत्तराखंड राज्य से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। जोशी ने बताया कि योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा जल्द किया जाएगा।