HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन करवाएगा राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

रामपुर बुशहर : ग्रामीण स्तर तक मादक पदार्थो  का युवाओ में  प्रचलन बढ़ते देख बुशहर वालीबाल एसोसिएशन इसे रोकने के लिए सक्रिय हो गया है।  बुशहर वालीबाल एसोसिएशन अप्रेल के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर की वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित करेगा।  प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद है क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित- ...

विस्तार से पढ़ें:

रामपुर बुशहर : ग्रामीण स्तर तक मादक पदार्थो  का युवाओ में  प्रचलन बढ़ते देख बुशहर वालीबाल एसोसिएशन इसे रोकने के लिए सक्रिय हो गया है।  बुशहर वालीबाल एसोसिएशन अप्रेल के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर की वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित करेगा। 

प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद है क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित- करना है ताकि युवा खेलो के बढ़ते प्रचलन को देख नशे से दूर हो। 

वॉलीबॉल एसोसिएशन इस से पहले ग्रामीण सत्र पर वालीबाल टीमों का गठन कर उन के मध्य प्रतियोगिता कराएगी।  उस के बाद राष्ट्रीय  स्तर  की प्रतियोगिता के दौरान नामी खिलाड़ियों के सम्पर्क में ला कर  उन्हें प्रेरणा मिले।  खेलों के आयोजन को ले कर बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैठक  रामपुर में  हुई।  जिस में आगामी रणनीति बारे चर्चा हुई।

गांव के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के दौरान नामी खिलाड़ियों के सानिध्य में रखा जाएगा।  ताकि उन्हें देख ग्रामीण युवाओ में उत्साह पैदा हो और उन से प्रेरणा ले कर अच्छे खिलाड़ी बने।