SSC MTS: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ (MTS) परीक्षा 2024 की अधिसूचना इसी माह के पहले सप्ताह में 7 मई को जारी की जानी थी और इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू भी होनी थी, जिसके लिए अंतिम तिथि 6 जून निर्धारित है।
SSC MTS की भर्ती की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। कर्मचारी चयन आयोग हर साल बड़ी संख्या में एमटीएस की भर्ती निकालता है, जिसका प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल SSC MTS की वैकेंसी का नोटिफिकेशन 7 मई को जारी होना था लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जल्द ही एमटीएस का नोटिफिकेशन जारी होगा। जो अभ्यर्थी इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, वो सभी महत्वपूर्ण जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
SSC MTS के किन पदों पर होंगी भर्तियां
SSC MTS के जरिये कई तरह के पदों पर भर्तियां होती हैं। उम्मीदवार इन पदों का चयन अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में हवलदार, सफ़ाईवाला, दफ्तरी, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, चपरासी, जमादार, चौकीदार, माली आदि के पदों पर नियुक्तियां होती हैं।
SSC हर साल MTS परीक्षा के लिए हजारों रिक्तियों की घोषणा करता है। पिछले साल इस परीक्षा के लिए 1558 पद आयोग ने विज्ञापित किए थे, जबकि 2022 की परीक्षा के लिए 7301 रिक्तियां निकाली गई थीं। वर्ष 2019 में 9069 रिक्तियां, वर्ष 2018 में 10,674 रिक्तियां और 2017 में 8300 रिक्तियां घोषित की गई थीं।
आवेदन शुल्क
पिछले साल, एसएससी एमटीएस आवेदन शुल्क 100 रुपए था। आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई थी।
कौन कर सकता है अप्लाई
एसएससी एमटीएस के पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जाती है। इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है।
SSC MTS: कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। यहां आपको अप्लाई करने का लिंक नजर आएगा।
- अगर आप पहली बार एसएससी की परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं और पहले से रजिस्टर नहीं है, तो सबसे पहले आपको अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करें और अपनी सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
- अब अपने हस्ताक्षर और फोटो सही साइज में अपलोड करें।
- अंत में एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट जरूर ले लें।
यह भी पढ़ें: Indian Railways ICF Recruitment: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन