HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नेवादा यूनिवर्सिटी में चलीं गोलियां, 3 की मौत

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: अमेरिका के लास वेगास की नेवादा यूनिवर्सिटी के कैंपस में अचानक से गोलियां चलने लगीं, छात्रों और प्रोफेसरों में अफरातफरी मच गई। शूटआउट में तीन लोगों की जान चली गई है, एक गंभीर रूप से घायल है। यह घटना लगभग 11.45 की है। हमलावर नेवादा यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसे ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: अमेरिका के लास वेगास की नेवादा यूनिवर्सिटी के कैंपस में अचानक से गोलियां चलने लगीं, छात्रों और प्रोफेसरों में अफरातफरी मच गई। शूटआउट में तीन लोगों की जान चली गई है, एक गंभीर रूप से घायल है। यह घटना लगभग 11.45 की है। हमलावर नेवादा यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसे और अचानक से गोलीबारी कर दी। पूरा कैंपस गोलियों की आवाज से गूंज उठा। छात्र और प्रोफेसर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे और कुछ ने क्लास रूप के दरवाजों को बंदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों ओर से हमलावरों को घेर लिया।

पुलिस की ओर से दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हमलावरों को मार गिराया गया। पुलिस ने अभीतक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह कौन था उसका क्या मकसद था। अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस ने हमलावरों को मारा है, पुलिस का कहना है कि अब कोई भी खतरा नहीं है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सबसे पहले एक्स पर पोस्ट करते हुए इस घटना को लेकर अलर्ट जारी किया था। पोस्ट में लिखा था कि बीम हॉल बिजनेस स्कूल की बिल्डिंग के पास एक हमलावर होने की खबर है, इसलिए भागो, छिपो और लड़ो। पुलिस ने इस घटना के बाद पीड़ितों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !