HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

BSF Recruitment 2024: असिस्टेंट कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट के लिए 162 पदों की भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

BSF Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI) एवं हेड कॉन्स्टेबल एवं कॉन्स्टेबल के 162 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है।

BSF Recruitment 2024
BSF Recruitment 2024

BSF Recruitment 2024: सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बीएसएफ में नई भर्ती निकली है। हाल ही में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने असिस्टेंट कमांडेंट और जूनियर एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती मैकेनिकल, एवियोनिक्स इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए होनी है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2024 है। भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं।

BSF Recruitment 2024: भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 162 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से एसआई के अंतर्गत 11 पदों, हेड कॉन्स्टेबल के तहत 105 पदों और कॉन्स्टेबल के 46 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSF Recruitment 2024: चयन की प्रक्रिया

Assistant Commandant ( Electrical) और Junior Aircraft Maintenance Engineer (Deputy Commandant) की पोस्ट पर सेलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को मुख्य रूप से तीन चरणों से गुजरना होगा।

  • पहले चरण में दो लिखित परीक्षा होंगी। पहले पेपर में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और मैथ्स के सवाल होंगे। वहीं एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग के पदों के लिए मैथ्य की जगह टेक्निकल सब्जेक्ट के सवाल पूछे जाएंगे। सेकेंड पेपर में सब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे। जिसमें अभ्यर्थियों को 2 घंटों में 10 प्रश्नों के लिखित उत्तर देने होंगे।
  • दूसरे चरण में डॉक्यूमेंटेशन, पीएसटी और ओरल टेस्ट होगा।
  • वहीं आखिरी चरण में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद मेडिकल टेस्ट भी होगा।

BSF Recruitment 2024: ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित Apply Here लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थियों को लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।

यह भी पढ़ें: UPSC Specialist Recruitment: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट डायरेक्टर सहित 322 पदों की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

--advertisement--