HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पांगी में BRO के कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

चम्बा : जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़-संसारी मार्ग पर धरवास के समीप एक बीआरओ के कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वीरवार देर शाम को बीआरओ कर्मचारी को काम करते समय सीने में दर्द हुआ। उसके बाद उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने उसे तुरंत निजी वाहन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया जहां उसकी हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे उपचार दिया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान कर्म लाल (45) पुत्र हीरा लाल निवासी कुठाह पंचायत धरवास पांगी के रूप में हुई है। पांगी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लिया। मामले में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई।