HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम ऋषि सुनक किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में पढ़ेंगे बाइबिल के कुछ अंश

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक देश की हालिया परंपरा को ध्यान में रखते हुए वेस्टमिंस्टर अबे में छह मई एक अहम काम करने वाले हैं। सुनक, महाराज चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह में ‘बिब्लिकल बुक ऑफ कोलोसियन’यानी बाइबिल के कुछ अंश पढ़ेंगे। यह जानकारी आर्चबिशप ऑफ कैंटरबरी के कार्यालय की ओर से दी गई।

ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम ऋषि सुनक किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में पढ़ेंगे बाइबिल के कुछ अंश

सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री हैं और हिंदू धर्म मानते हैं। ऐसे में ईसाई समारोह में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तक के अंश पढ़ना बहु-आस्था को प्रतिबिंबित करेगा। कैंटरबरी के आर्चबिशप के कार्यालय ‘लैम्बेथ पैलेस’ की ओर से कहा गया कि अन्य आस्था के सदस्य पहली बार एक सामूहिक प्रार्थना में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

सुनक भारतीय मूल के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो हिंदू धर्म में आस्‍था रखते हैं। बाइबिल पढ़कर वह इस ईसाई समारोह की थी बहु-विश्वास को आगे बढ़ाएंगे। लैम्बेथ पैलेस, कैंटरबरी के आर्कबिशप के ऑफिस के रेवरेंड जस्टिन वेल्बी ने कहा कि बाकी आस्था परंपराओं के सदस्य पहली बार सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। लैम्‍बेथ पैलेस के आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘कैंटरबरी के आर्कबिशप ने इस राज्याभिषेक के लिए एक नया पत्र चुना है, जो कुलुस्सियों 1:9-17 होगा। इस मार्ग को दूसरों की सेवा के विषय, और सभी लोगों और सभी चीजों पर मसीह के प्रेमपूर्ण शासन को दर्शाने के लिए चुना गया है , जो इस कोरोनेशन लिटर्जी के माध्यम से चलता है।’

पैलेस के मुताबिक ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों की तरफ से राष्‍ट्रीय अवसरों पर रीडिंग देने की हालिया परंपरा के बाद – मेजबान राष्‍ट्र की सरकार के मुखिया के तौर पर इसे पीएम ऋषि सुनक द्वारा पढ़ा जाएगा। समारोह में पवित्र भोज की एक सेवा की पारंपरिक संरचना के अंदर पांच तत्व होंगे और सेवा के दौरान राजा चार्ल्स और रानी कैमिला को पवित्र भोज प्राप्त होगा। द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूके और विदेशों में लोगों को राज्याभिषेक के समय आमंत्रित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये लोग कहेंगे कि ‘मैं शपथ लेता हूं कि मैं आपकी महिमा के प्रति, और आपके उत्तराधिकारियों और उत्तराधिकारियों के प्रति कानून के अनुसार सच्ची निष्ठा रखूंगा। इसलिए भगवान मेरी मदद करें।’ यह वह घोषणा हाोगी जिसमें पारंपरिक तौर पर श्रद्धांजलि दी जाती है। बीबीसी ने बताया कि राज्याभिषेक में ब्रिटेन में बोली जाने वाली बाकी भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब राज्‍याभिषेक में वेल्श, स्कॉटिश गेलिक और आयरिश गेलिक भाषा में एक भजन गाया जाएगा।

--advertisement--