HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

कोटद्वार में पुल टूटा: हालात देख गुस्से में बोलीं विधायक…मिस्टर सिन्हा! ब्लेमगेम नहीं चलेगा

By Alka Tiwari

Published on:

ritu khanduri

Summary

कोटद्वार। हैलो, इज दैट मिस्टर सिन्हा(रंजीत सिन्हा, सचिव आपदा प्रबंधन) …मैं कोटद्वार विधायक बोल रही हूं ऋतु खंडूड़ी भूषण। सामने से नमस्कार की आवाज आई। इसके साथ ही विधायक खंडूड़ी का गुस्सा बढ़ता चला गया। उन्होंने तल्ख लहजे में बोला…हैलो…नमस्कार। आपने सुन ही लिया होगा कि मालन पर हमारा पुल ...

विस्तार से पढ़ें:

कोटद्वार। हैलो, इज दैट मिस्टर सिन्हा(रंजीत सिन्हा, सचिव आपदा प्रबंधन) …मैं कोटद्वार विधायक बोल रही हूं ऋतु खंडूड़ी भूषण। सामने से नमस्कार की आवाज आई। इसके साथ ही विधायक खंडूड़ी का गुस्सा बढ़ता चला गया। उन्होंने तल्ख लहजे में बोला…हैलो…नमस्कार। आपने सुन ही लिया होगा कि मालन पर हमारा पुल टूटा है। इस पर आप अब क्या करने जा रहे हैं?

आप ये जानते हैं कि हर बैठक, हर चिट्ठी में मैंने आपको कहा है कि पुलों के लिए आप कोई व्यवस्था करें। आपका ये कहना होता है कि मानक में नहीं बैठता है। अब कौन सी चीज मानक में बैठेगी, मुझे ये बताइए? कोटद्वार में मालन पुल टूटने के बाद मौके पर पहुंची विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण की अधिकारी से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

किसका ब्लेम है, किसका गेम है, मुझे कोई मतलब नहीं

आगे विधायक बोलीं, मैं बहुत डिस्पॉइंट हूं। मैं एक साल से लगी हुई थी। हम लगातार आपको बता रहे थे। मरम्मत में है लेकिन हमने आपको आपदा में भी कहा था न भाई। हमारा तो पुल ढह गया ना। इसका मतलब चीजें नहीं हुई हैं। सामने से कोई जवाब आया तो फिर विधायक ने नाराजगी जताई।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।