HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

BRC इंस्टीट्यूट ने NEET परीक्षा में बजाया डंका   

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

BRC इंस्टीट्यूट के 22 बच्चों ने पास की परीक्षा जिला सिरमौर के नाहन में स्थित BRC इंस्टीट्यूट ने बीते दिनों  4 जून को घोषित हुए NEET के रिजल्ट में पिछले साल की भांति इस बार भी डंका बजा कर इस संस्थान को सिरमौर में अग्रणी कर लिया है। इस बार इस ...

विस्तार से पढ़ें:

BRC इंस्टीट्यूट के 22 बच्चों ने पास की परीक्षा

जिला सिरमौर के नाहन में स्थित BRC इंस्टीट्यूट ने बीते दिनों  4 जून को घोषित हुए NEET के रिजल्ट में पिछले साल की भांति इस बार भी डंका बजा कर इस संस्थान को सिरमौर में अग्रणी कर लिया है। इस बार इस संस्थान के 22 बच्चों ने डॉक्टर बनने के लिये नीट की परीक्षा पास कर सपने को साकार कर लिया है। 

BRC इंस्टीट्यूट ने NEET परीक्षा में बजाया डंका   

इन बच्चों में अक्या बंसल ने 630,साक्षी गर्ग 624, देवेश 545,अक्षत 515, मारिष खान 500, अवन्तिका 495, परमजीत कौर 450, वृधिका 428, इफरा 425, हर्षबिन 420 के अलावा इस संस्थान की याशिका, रिद्धि, मुश्कान, अरनव, विभूति, सुभम, तनीषा, प्रज्ञा सुजैन, आरती, आशिका, रिशव ने भी इस परीक्षा को पास किया है। 

Also Read : http://BRC

अपनी इस सफलता का श्रेय इन सभी बच्चों ने BRC संस्थान में पढ़ाने वालो शिक्षकों को दिया है जिनकी दिन रात की मेहनत के कारण वो इस मुकाम हासिल कर पाये हैं।

इस संस्थान के समन्वयक पवन कुमार ममगाई ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता हासिल की जा सकती है और उज्जवल भविष्य के लिए हर एक विद्यार्थी को मेहनत करनी चाहिए ताकि वो अपने माँ बाप के सपनों को हासिल कर सके। वो इस नेक काम के लिए वो हर एक विद्यार्थी के साथ दिन रात खड़े हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now