HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Box Office : फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में पास हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘फाइटर’ का ये हाल

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

Box Office: शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक-कॉमेडी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट का रिजल्‍ट आ गया है। इस फिल्‍म ने पहले वीकेंड में 27.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया। जो औसत से बेहतर है। उम्‍मीद यही थी कि यह रिलीज के चौथे ...

विस्तार से पढ़ें:

Box Office: शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक-कॉमेडी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट का रिजल्‍ट आ गया है। इस फिल्‍म ने पहले वीकेंड में 27.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया। जो औसत से बेहतर है। उम्‍मीद यही थी कि यह रिलीज के चौथे दिन भी अच्‍छा प्रदर्शन करेगी और ऐसा हुआ भी।

Box Office : फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में पास हुई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'फाइटर' का ये हाल
फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में पास हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘फाइटर’ का ये रहा हाल

अमित जोशी और आराधना शाह के डायरेक्‍शन में बनी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का बजट 75 करोड़ रुपये है। फिल्‍म की कहानी में एक इंसान और एक रोबोट की प्रेम कहानी है। sacnilk के मुताबिक, सोमवार को फिल्‍म की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 11% से अध‍िक रही है। सिनेमाघरों में छाई सुस्‍ती के लिहाज से इसे ठीक-ठाक माना जा सकता है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने सोमवार को देश में 3.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि वर्ल्‍डवाइड इसने चौथे दिन 6.5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इस तरह फिल्‍म का टोटल नेट कलेक्‍शन देश में 30.75 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि वर्ल्‍डवाइड इसने 59 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

वैलेंटाइन डे से राहत

इस हफ्ते जहां बॉक्‍स ऑफिस पर कोई बड़ी रिलीज नहीं है, वहीं बुधवार को वैलेंटाइन्‍स डे भी है। ऐसे में दोनों ही फिल्‍मों के कारोबार में बढ़ोतरी की उम्‍मीद है। लेकिन यह भी तय है कि रोम-कॉम जॉनर के कारण ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को ज्‍यादा फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें………………………http://Entertainment, bollywood, box office

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !