HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

bollywood: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, माथा टेककर लिया आशीर्वाद

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

bollywood: अक्षय कुमार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा पाए थे

bollywood: 14 फरवरी का दिन सभी देशवासियों के लिए बहुत खास रहा। दरअसल इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धामी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। अक्षय बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो चर्चा बटोर रहा है। अक्षय के अलावा एक्टर विवेक ओबेरॉय भी इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

bollywood: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, माथा टेककर लिया आशीर्वाद
bollywood: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, माथा टेककर लिया आशीर्वाद

अक्षय कुमार कुर्ता-पजामा पहनकर भारी सिक्योरिटी के बीच मंदिर पहुंचे, और दर्शन किए। बता दें कि अबू धामी में बना यह पहला हिंदू मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है। स्वामीनारायण का मंदिर देश और दुनिया के कई हिस्सों में बना हुआ है। पर पहली बार है, जब अबू धाबी में भी भगवान स्वामीनारायण को जगह मिली। हर देशवासी की नजरें इस मंदिर पर टिकी हैं। यह वाकई गर्व का पल है।

अबू धाबी के हिंदू मंदिर की खासियत

करीब 27 एकड़ में बने इस हिंदू मंदिर की नींव तो 2019 में रखी गई थी, पर इस अब बनाया गया था, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने बुधवार, 14 फरवरी को किया। इस मंदिर में वाराणसी के घाटों की भी झलक है। इस मंदिर को बनाने में संगमरमर, बलुआ पत्थर और करीब 18 लाख ईंटों का इस्तेमाल किया गया है।

अक्षय कुमार को इससे पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला था। चूंकि उस वक्त वह अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में बिजी थे, इसलिए शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि उन्होंने वीडियो के जरिए उस शुभ मौके पर अपनी खुशी जाहिर की थी। अब अक्षय फिल्म के शूट से वक्त निकाल कर अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर पहुंचे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें………..

--advertisement--