Bollywood: सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद 10 फरवरी को आनन-फानन में मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अब मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अब एक्टर की तबीयत बिल्कुल ठीक है और कहा जा रहा है तकि वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे।
मिथुन ने कहा- अगला लोकसभा इलेक्शन नहीं लड़ेंगे
एक्टर ने कहा है कि वह अगला लोकसभा इलेक्शन नहीं लड़ेंगे, लेकिन बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार का हिस्सा जरूर रहेंगे। इसपर जोर देते हुए कहा कि अगली 1 तारीख से ही वह चुनाव प्रचार का काम शुरू कर देंगे। इस दौरान उन्हें पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के अलावा अगर किसी दूसरे राज्य में जाना होगा तो मैं वहां भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके हाल पूछा
मिथुन चक्रवर्ती ने हॉस्पिटल से निकलते हुए कहा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझे अपने खान-पान पर कंट्रोल रखना होगा। देखते हैं, मैं जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं और शायद कल से ही।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके उनका हाल पूछा था और सेहत का ख्याल न रखने के लिए उन्हें डपट भी लगाई थी। पद्म भूषण से सम्मानित मिथुन लगभग 350 फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें…………………… bollywod, http://Entertainment