Bollywood: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर देश का मान बढ़ाने जा रही हैं। वो 18 फरवरी को लंदन में आयोजित होने वाले बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में बतौर प्रेजेंटेटर शामिल होंगी। वो डेविड बेकहम से लेकर दुआ लीपा जैसे जाने-माने सितारों को ज्वॉइन करेंगी। वो बीते साल ऑस्कर 2023 में भी बतौर प्रेजेंटेटर शामिल हुई थीं। इस साल एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को एकेडमी अवॉर्ड मिला था।
अवॉर्ड फंक्शन के मंच पर दीपिका के साथ ‘ब्रिजर्टन’ फेम एडजोआ एंडोह, ‘वोंका’ में नजर आए ह्यू ग्रांट और ‘एमिली इन पेरिस’ स्टार लिली कोलिन्स जैसे सितारे शामिल होंगे। इनके अलावा लिस्ट में ‘द क्राउन’ स्टार एम्मा कोरिन और गिलियन एंडरसन, हिमेश पटेल और इदरीस एल्बा शामिल हैं। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि कौन-सा सेलिब्रिटी किस कैटेगरी के लिए ट्रॉफी देगा। हालांकि, ‘द राइजिंग स्टार’ अवार्ड पहले विनर रहे एम्मा मैके और जैके ओ’कोनेल प्रेजेंट करेंगे।
बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड रविवार रात लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होने वाला है। यहां ‘साल्टबर्न’ स्टार बैरी केओघन, ‘मेस्ट्रो’ एक्टर ब्रैडली कूपर और कैरी मुलिगन, ‘ओपेनहाइमर’ एक्टर किलियन मर्फी और डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग, क्रिस्टोफर नोलन, सेलीन सॉन्ग और योर्गोस लैंथिमोस शामिल होंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका को प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा जाएगा। इसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ भी है।
यह भी पढ़ें………………..BOLLYWOOD, http://Entertainment