HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Mahindra Bolero Neo Plus SUV : घर ले जाएं 9 सीटर गाड़ी, मात्र 11.39 लाख में…..

By Anju Bala

Published on:

Bolero Neo Plus SUV

Summary

Bolero Neo Plus SUV: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आखिरकार भारतीय बाजार में बोलेरो नियो प्लस लॉन्च कर दी है, जो कि 9 सीटों वाली एसयूवी है। P4 और P10 दो वेरिएंट में आई Mahindra Bolero Neo+ की कीमत 11.39 से शुरू हो जाती है जिसमे आपको नई फीचर देखने को ...

विस्तार से पढ़ें:

Bolero Neo Plus SUV: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आखिरकार भारतीय बाजार में बोलेरो नियो प्लस लॉन्च कर दी है, जो कि 9 सीटों वाली एसयूवी है। P4 और P10 दो वेरिएंट में आई Mahindra Bolero Neo+ की कीमत 11.39 से शुरू हो जाती है जिसमे आपको नई फीचर देखने को मिल जाते है ये Mahindra Bolero Neo Plus SUV कार अब आपको 9 सीटों में मिल जाती है भारत जैसे देश में जहां सयुक्त परिवार रहते है यहा ये कार किफाइती हैं

Bolero Neo Plus SUV

Mahindra Bolero Neo Plus SUV Price

महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित एसयूली बोलेरो नियो प्लस लॉन्च कर दी गई है। Bolero Neo+ P4 की एक्स शोरूम प्राइस 11.39 लाख रुपये और Bolero Neo+ P10 वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 12.49 लाख रुपये है। अब तक 15 लाख ग्राहकों को दीवाना बनाने वाली बोलेरो एसयूवी के नए 9 सीटर विकल्प के रूप में आई बोलेरो नियो प्लस अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन से लैस होकर आई है।

Mahindra Bolero Neo Plus P411.39 Lakh
Mahindra Bolero Neo Plus P1012.49 Lakh

Mahindra Bolero Neo Plus SUV Features

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के लुक-डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्स शेप वाला बंपर, क्रोम इंसर्ट वाली फ्रंट ग्रिल, एक्स शेप के व्हील कवर, साइड बॉडी क्लैडिंग, स्टाइलिश हेडलैंप, फॉग लैंप दिखते हैं। खूबियों की बात करें तो बोलेरो नियो प्लस में ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स, ऑटोमैटिक डोर लॉक, इंजन इमोबिलाइजर जैसे सेफ्टी से जुड़े फीचर्स हैं। इसमें हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एंटी ग्लेयर आईआरवीएम, फ्रंट और रियर पावर विंडो, आर्मरेस्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं।

Bolero Neo Plus SUV

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Engine2184 cc
Power118.35 bhp
Torque280 Nm
Seating Capacity9
Drive TypeRWD
FuelDiesel

Mahindra Bolero Neo Plus SUV की विशेषताऐ

इसमें ड्राइवर समेत कुल 9 लोग आराम से बैठ सकते हैं। बोलेरो नियो प्लस में 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन लगा है, जो कि 6 स्पीड गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन से लैस है। इस एसयूवी में प्रीमियम इटैलियन इंटीरियर, 22.8 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और यूएसबी के साथ ही ऑक्स कनेक्टिविटी समेत अन्य खूबियां हैं। बोलेरो नियो प्लस में बेहतर माइलेज के लिए माइक्रो हाइब्रिड टेक्नॉलजी दी गई है।

Mahindra Bolero Neo Plus SUV : घर ले जाएं 9 सीटर गाड़ी, मात्र 11.39 लाख में.....

  • इसकी सुरक्षा किट में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं।
  • शक्तिशाली इंजन।
  • अच्छी सवारी और हैंडलिंग।
  • आरामदायक सीटें।
  • आकार के अनुसार चलाना आसान है।

यह भी पढे Jairam Thakur ने सुक्खू सरकार पर जड़ा आरोप बोले, लैंड यूज़ बदलने के लिए करोड़ों की हो रही है माँग

Anju Bala

"अंजु बाला" वेब स्टोरी क्रिएटर है, और एक निर्धारित अवधि से सोशल मीडिया पर एक्टिव है। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता निभा रही है। चार वर्षों के अमूल्य अनुभव के बाद वर्तमान मे "अखण्ड भारत मीडिया" परिवार के साथ कार्यरत है।