कांगड़ा : विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी से उड़ान भरने वाले लखनऊ के लापता पायलट का शव शनिवार सुबह बरामद हुआ। अंधेरे के कारण शुक्रवार देर शाम को बचाव दल पायलट की तलाश करने में असफल रहा था। शनिवार सुबह पायलट के पैराग्लाइडर के कुछ दूरी पर ही बचाव दल को पायलट का शव मिल गया।
प्रशासन ने परिजनों को किया सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पायलट की पहचान अभूदय वर्मा (29) के रूप में हुई है। अभूदय पंजाब के पायलट इंस्ट्रक्टर गुरप्रीत से प्रशिक्षण ले रहे थे। पायलट ने करीब 11:00 बजे बिलिंग से उड़ान भरी और बिलिंग घाटी के पीछे की तरफ उनका पैराग्लाइडर क्रैश हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद बीड़ से 12 सदस्यों का एक बचाव दल लापता पायलट की तलाश में भेजा गया था।