HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

भाखड़ा में डूबे दोनों युवकों के मिले शव, सेल्फी लेते वक्त फिसला था पांव

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : पंजाब की भाखड़ा नहर में डूबे हिमाचल के दोनों युवकों के शव बरामद हो गए हैं। हादसे के 5वें दिन शव मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं नहर के किनारे दोनों दोस्तों के आखिरी पलों का वीडियो भी सामने आया है।

हादसा रोपड़ के रंगीलपुर पुल के पास सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसलने से हुआ। नहर में बहे युवक शिमला के रोहड़ू के रहने वाले थे। उनके नाम बशला निवासी सुमित पुहारटा पुत्र लोभ राम पुहारटा और 27 वर्षीय सिद्दरोटी निवासी विराज पुत्र डीएन चौहान हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सुमित मोहाली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। विराज अपने दोस्त को मिलने 5 मार्च शनिवार को खरड़ गया था। रविवार सुबह दोनों घूमने 2 मोटर साइकिलों पर भाखड़ा नहर रंगीलपुर के पास गए थे। इनके साथ तीसरा साथी अमन निवासी बिहार भी था।

भाखड़ा नहर के किनारे स्नैपचैट रील बनाते व सेल्फी लेते वक्त अचानक पैर फिसलने से सुमित नहर में गिर गया। उसको बचाने के लिए विराज ने हाथ पकड़ा तो उसका पैर भी फिसल गया और दोनों नहर के तेज पानी में बह गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब दोनों युवक नहर में बह रहे थे तो इनके साथी युवक अमन ने उन्हें बचाने के लिए शोर मचाया। एक युवक तथा होमगार्ड के जवानों ने रस्सी की मदद से दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवक नहर के तेज पानी के बहाव में बह गए।

--advertisement--