HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

आंज भोज के 11 पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनावों की रणनीति को लेकर की बैठक आयोजित 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

राजपुर (संजीव कपूर) : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आंज भोज के 11 पंचायतों के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आज राजपुर में एक निजी होटल में पूर्व बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा को गईं। इसमें पांवटा विधानसभा ...

विस्तार से पढ़ें:

राजपुर (संजीव कपूर) : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आंज भोज के 11 पंचायतों के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आज राजपुर में एक निजी होटल में पूर्व बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा को गईं। इसमें पांवटा विधानसभा चुनाव के प्रभारी उत्तराखंड निवासी जयंती प्रसाद ने शिरकत की।

रमेश तोमर ने कहा कि उन्हें अब बूथ स्तर पर पंचायत स्तर पर चुनाव प्रचार को लेकर अपनी कमर कस लेनी है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में संयम से काम लें और पार्टी को भारी बहुमतों से जिताने के लिए मेहनत करें।। उन्होंने कहा कि इस बार भारी मतों से सुखराम चौधरी जीतेंगे। जितना विकास पिछले 50 सालों में आंज भोज में नही हुआ उतना ऊर्जा मंत्री ने मात्र 5 साल में ही कर दिया है। राजपुर में 11 पंचायत के लोगों को अब उपतहसील की सुविधा मिल रही है। नायब तहसीलदार नियमित रूप से अपनी यहां सेवाएँ दे रहे हैं। हर गांव – हर घर को सड़क से जोड़ दिया गया है। क्या नहीं है जो मंत्री जी ने नही दिया है जो भी आंज भोज की जनता ने मांगा वो सब बोलने के पहले ही मिल गया है। अब हमारी बारी है।हमें उनका ऋण वोट देकर चुकाना है।

चुनाव प्रभारी जयंती प्रसाद ने सभी कार्यकर्ताओं को एकता का पाठ पढ़ाते हुए उत्तराखंड की तर्ज़ पर सरकार के रिवाज बदलने के लिए मूल मंत्र दिये।

 इस बैठक में सुनील चौहान, पूर्व प्रधान बनोर दीप चंद, तोता राम शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, किडवा राम, केदार फौजी, दौलत राम, पूर्व प्रधान शिवा सबने अपने विचार रखे। इस मौके पर सुंदर सिंह, मोही राम, संतोष गोयल, संजीव गोयल, बनोर के प्रधान कंठी राम,बालक राम देवराज चौहान आदि मौजूद थे।