HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी : अमित शाह

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सतौन : शनिवार को सिरमौर जिले से अमित शाह ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। सिरमौर के सतौन में हाटी आभार रैली में अमित शाह ने भाजपा की चुनावी कैंपेन का अनावरण किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी भारतीय जनता पार्टी। उन्होंने कहा कि क्या देश को वंशवाद की राजनीति से मुक्त नहीं करना चाहिए? राजनीति में ‘परिवारवाद’ को खत्म करने का काम पीएम मोदी ने किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आदिवासी का दर्जा पाने के लिए हाती समुदाय के 55 साल के संघर्ष को खत्म कर दिया। वह वह उनके दर्द को समझते हैं और गर्व से कहते हैं कि हिमाचल मेरा है क्योंकि उन्हें राज्य के लोगों से लगाव है। तीनों प्रकार के आरक्षण, चाहे शिक्षा में हो, चाहे राजनीतिक हो या सरकारी नौकरियों का। ये तीनों आरक्षण हाटी समुदाय को मिलने वाले हैं, इसकी मैं आपको बधाई देता हूं। शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का काम लोगों के बीच झगड़ा पैदा करना और आग लगाना है, अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा। 

लेकिन कोई डरने की जरूरत नहीं है, मैंने अपनी पेन से लिखकर सभी दलित समाज को सुरक्षित किया है। शाह ने कहा पीएम मोदी विकास के लिए काम करते हैं। सत्ता की चाह में कांग्रेस हमारी विरासत का सम्मान नहीं कर पाई। हिमाचल प्रदेश में एक नया रिवाज बनने जा रहा है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। कोई नई बात नहीं है, पहाड़ी के उस ओर उत्तराखंड में कांग्रेसी कहते थे, रिवाज है, अब हमारी बारी है। लेकिन कोई रिवाज नहीं चला, दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये डबल इंजन सरकार जो है, इसे हमने देखा है और समझा है और इसके फायदे देखे हैं। दिन लद गए हरी टोपी और लाल टोपी, ऊपर का हिमाचल और नीचे का हिमाचल, कुछ नहीं है भाई। हरी टोपी भी भाजपा की है और लाल टोपी भी भाजपा की है, ऊपर भी भाजपा है और नीचे भी भाजपा है। पूर्व सीएम शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल में विकास किया और जयराम ठाकुर ने उसे तेज गति से आगे बढ़ाया। बता दें कि, सुबह11:30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री का हेलिकॉप्टर उतरा। यहां से करीब दो किलोमीटर दूर जनसभा स्थल तक वे गाड़ी में गए। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और केंद्रीय हाटी समिति ने उनका जोरदार स्वागत किया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--