HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

विधानसभा चुनाव पर प्रत्याशियों से फीडबैक लेने के लिए समीक्षा बैठक करेगी भाजपा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि पार्टी शीघ्र ही हाल ही में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान को लेकर समीक्षा बैठक करेगी। इस बैठक में सभी प्रत्याशियों से फीडबैक लिया जाएगा। हालांकि, पार्टी पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि इस बार प्रदेश में रिवाज बदलेगा और भाजपा पिछली बार से अधिक सीटें जीतकर नया रिवाज बनाएगी। 

प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में बंपर मतदान हुआ है और जनता के रुझान एवं उत्साह से साफ जाहिर है कि इस बार प्रदेश में हुए विकास के नाम पर मुहर लगाई गई है।

सुरेश कश्यप ने कहा कि कुछ दिन पूर्व भाजपा की विधानसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न समितियों की बैठक परवाणू में हुई थी। इसमें कुछ समितियों ने चुनाव से संबंधित सुझाव दिए थे। पार्टी ने सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया है और जो कुछ कमियां रह गई हैं, उन्हें भी दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच अपना अस्तित्व खो चुकी है। आजकल कांग्रेस के सभी नेता दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाकर अपनी-अपनी वरिष्ठता को साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु उनकी यह दिल्ली दौड़ किसी काम नहीं आएगी और हिमाचल में एक बार फिर भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत के साथ स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव समाप्त होने के बाद भाजपा के नेता एमसीडी दिल्ली के चुनाव में कार्य करने चले गए हैं। प्रदेश भाजपा के 25 से अधिक नेता दिल्ली चुनावों में काम कर रहे हैं।