HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पांच राज्यों में भाजपा बनाएगी सरकार, एम्स में बनेगा 300 बिस्तरों का नाइट शेल्टर : जगत प्रकाश नड्डा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

बिलासपुर : मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। धौलरा मंदिर आयोजित कार्यक्रम में नड्डा लोगों से मिले और विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वे मिजोरम  जा रहे हैं।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि एम्स बिलासपुर में तीमारदारों को रात के समय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां 39 करोड़ की लागत से 300 बिस्तरों वाला रात्रि आश्रय (नाइट शेल्टर) बनेगा। नड्डा ने कहा कि एम्स बिलासपुर को बहुत कम समय में जनता को समर्पित किया गया है। एम्स में मरीजों के साथ आए तीमारदारों के लिए भी शीघ्र रात्रि आश्रय की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए एम्स प्रबंधन को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही इसका कार्य शुरू होगा। नड्डा ने बताया कि इसमें 300 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि एम्स में तीमारदारों के लिए अभी तक रात्रि आश्रय की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कारण एम्स में जो मरीज भर्ती हुए हैं, उनके साथ आए लोगों को रात्रि ठहराव के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात्रि के समय तीमारदार को मरीज के साथ रुकने की अनुमति नहीं होती। रात्रि आश्रय बनने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। नड्डा ने कहा कि एम्स में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। नड्डा ने कहा कि एम्स में चिकित्सक लगातार बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।