HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

खरीद-फरोख्त कर सकती है भाजपा, एकजुट रहे कार्यकर्त्ता : राजीव शुक्ला 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों को चेताया है। नई दिल्ली से वर्चुअल बैठक कर उन्होंने कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त की राजनीति में माहिर है। सभी बचकर रहें। शुक्ला ने टिप्स देते हुए ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों को चेताया है। नई दिल्ली से वर्चुअल बैठक कर उन्होंने कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त की राजनीति में माहिर है। सभी बचकर रहें।

शुक्ला ने टिप्स देते हुए कहा कि 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के दिन सभी उम्मीदवार अपने तेज-तर्रार दो कार्यकर्ताओं को केंद्र के अंदर और दस को बाहर तैनात रखें। ऐसा इसलिए करें ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए अभी काफी समय है। अंतिम क्षण तक ईवीएम की निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम से बाहर तंबुओं को गाड़े रखें। भाजपा कभी भी ईवीएम से छेड़छाड़ कर सकती है।

बैठक के दौरान शुक्ला ने सभी उम्मीदवारों से मत प्रतिशतता पर फीडबैक भी लिया। इसके बाद उन्होंने 68 में से 50 सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया।