शिमला : शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। वहीं भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा ने ईवीएम मशीन में भाजपा उम्मीदवारों के स्थानबदलने के आरोप लगाए हैं और इस को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दी गई है जिसमें छोटा शिमला और कंगना धारवाड में भाजपा उम्मीदवारों के स्थान बदलने के आरोप लगाए गए हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार नगर निगम चुनावों में धांधली कर रही है अभी तक किसी भी चुनाव में ऐसा नहीं हुआ है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए ईवीएम मशीन के अंदर भाजपा के चुनाव चिन्ह के स्थान बदल दिए है। वार्ड नंबर 18 छोटा शिमला में चुनाव आयोग की वेबसाइट जिसमें भाजपा उम्मीदवार पहले नंबर पर हैं और भाजपा उम्मीदवार द्वारा डमी वेलेट बनाकर इसको लेकर प्रचार भी किया गया। लेकिन आज जैसे ही मतदान शुरू हुआ. तो मशीनें खोली गई तो भाजपा के उम्मीदवार जो कि पहले स्थान से थे उन्हें उठाकर दूसरे स्थान पर रखा गया और कांग्रेस के उम्मीदवार को तीसरे स्थान से उठाकर पहले स्थान पर पहुंचाया गया।
कांग्रेस द्वारा चुनावों को प्रभावित करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. यही नहीं कंगना धार में भी भाजपा के उम्मीदवार रेनू चौहान जोकि तीसरे नंबर पर थी। उनको चौथे नंबर पर कर दिया गया है. इस तरह की धांधली का उदाहरण कही देखने को नहीं मिल सकता है। कांग्रेस इन चुनावों को जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए रही है। जोकि शर्मनाक है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दी गई है।