Bilaspur : पैसे देकर हायर किया शूटर
Bilaspur में कोर्ट के पास फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने पूरे केस में मास्टरमाइंड का पता लगा लिया है। बिलासपुर सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर का बेटा इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला है। खुद एसपी विवेक चहल ने यह बात कही है।
पिता पर हमले करने का बदला लेने के लिए बेटे ने यह खौफनाक साजिश रची। पैसे देकर शूटर हायर किया और फिर उस पर कोर्ट में पेशी के दौरान फायरिंग करवा दी। फायरिंग में आरोपी घायल है, लेकिन अब गोलीकांड में परत-दर-परत खुलासे हो रहे हैं।
बता दे कि 20 जून को कोर्ट परिसर के बाहर एक आरोपी पर फायरिंग की गई। इस मामले में लोगों की मुस्तैदी से पुलिस ने आरोपी तो पकड़ लिया था। एक गोली पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने वाले घुमारवीं के सौरभ को लगी थी, जबकि दूसरी गोली मौके पर खड़ी एक गाड़ी के शीशे पर मारी गई थी। पुलिस ने आरोपी शूटर को अरेस्ट करने के बाद उसे गिरफ्तार किया तो पूरा मामला खुल गया।
Also Read : Bilaspur में चलीं गोलियां, घटना में EX MLA बंबर ठाकुर पर हमले का मुख्य आरोपी घायल
पुलिस जांच में पता चला है कि Bilaspur पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बडे बेटे पुरंजन ठाकुर ने शूटर को हायर किया था। आरोपी शूटर पर पंजाब में भी मामले दर्ज हैं।
गोलीकांड में पुलिस ने शूटर को शेल्टर देने के आरोप में एक युवक गौरव नड्डा को गिरफ्तार किया है। गौरव पूर्व विधायक के बेटे पुरांजन का दोस्त है। फिलहाल, आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है।