HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बिहार: JLNMCH अस्पताल में शार्ट सर्किट से लगी आग, आईसीयू और शिशु वार्ड में धुआं भरने से मची अफरा-तफरी

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: बिहार के भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में सोमवार रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आईसीयू और शिशु वार्ड के बगल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसके कारण पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया। इस दौरान बिजली कट गई, लेकिन धुएं ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: बिहार के भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में सोमवार रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आईसीयू और शिशु वार्ड के बगल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसके कारण पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया। इस दौरान बिजली कट गई, लेकिन धुएं और अंधेरे में मरीज और उनके परिजन कुछ देर तक इधर-उधर भागते नजर आए। घटना से अस्पताल परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही। इस बीच आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

घटना के संबंध में मरीजों के परिजन ने बताया कि आईसीयू और शिशु वार्ड के अंदर पूरा धुआं भर गया था। वहीं इस संबंध में अस्पताल के बिजली कर्मी ने बताया कि मेन स्विच में चूहा घुस गया था। जिस वजह से शॉर्ट सकिर्ट हुआ। हालांकि तुरंत बिली के कनेक्शन को काटकर जनरेटर के कनेक्शन से मरीजों के बीच बिजली आपूर्ति की गई। चंद मिनट में ही बिजली कर्मियों की ओर से बिजली की आपूर्ति बहाल कर ली गई।

भागलपुर नगर निगम आए दिन विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। जिसमें कभी सफाई कर्मी से नोक झोंक तो कभी पार्षद तो कभी खुद मेयर और उप मेयर। ऐसा ही मामला नगर निगम में सोमवार को फिर देखने को मिला, जहां नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी की उदासीन रवैया पर महिला पार्षदों ने उन्हें चूड़ियां भेंट कर प्रतिरोध जाहिर किया। महिला पार्षद की ओर से वार्डों में सफाई नहीं होने को लेकर विरोध था। वर्तमान में नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी आदित्य जयसवाल है। कुछ महिला पार्षदों ने स्वास्थ्य प्रभारी के चेंबर में जाकर के प्रभारी को चूड़ी भेंट की है और कहा है कि अगर वह सफाई नहीं करा सकते तो चूड़ी पहन कर वे शहर में घूमे।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !