Bigg Boss 18: बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को ‘बिग बॉस 18’ के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है। समीरा रेड्डी एक दशक से फिल्मों और एक्टिंग से दूर हैं और वह शो का हिस्सा बन सकती हैं। अर्जुन बिजलानी भी ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा ले सकते हैं। यह खुलासा ‘लाफ्टर शेफ्स’ में हुआ था।
बिग बॉस ओटीटी 3’ दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद खत्म हो चुका है। अब मेकर्स ‘Bigg Boss 18‘ की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं फैंस भी सलमान खान के फेमस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच नए सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट्स के चर्चे भी शुरू हो गए हैं। इस बार शो में एक्टर शोएब इब्राहिम और अर्जुन बिजलानी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं। यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका मलिक शो में नजर आएंगी। कृतिका ने खुद अपने व्लॉग में इस बात की चर्चा की। अब लेटेस्ट खबर आ रही है कि शो के मेकर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को ‘Bigg Boss 18’ के लिए अप्रोच किया है।
Bigg Boss 18: अनिल कपूर के साथ दिया किसिंग सीन
साल 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ में लीड रोल निभाकर चर्चा में आईं समीरा रेड्डी ने अपने करियर में ‘मुसाफिर’, ‘दे दना दन’, ‘वन टू थ्री’, ‘डरना मना है’ और ‘रेस’ जैसी कई फिल्में दी हैं। ‘रेस’ में समीरा ने सुपरस्टार अनिल कपूर के साथ काम किया था। फिल्म में वो उनकी सेक्रेटरी के किरदार में थीं। वहीं अनिल कपूर के साथ किसिंग सीन देकर समीरा ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था।
11 साल फिल्मों से दूर समीरा रेड्डी के पास मौका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, समीरा रेड्डी को पहले भी कई बार ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिला था, पर वह किसी कारण सलमान के शो का हिस्सा नहीं बन सकी थीं। यही नहीं, समीरा रेड्डी का सलमान पर बचपन से क्रश रहा है, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। ऐसे में अब अगर समीरा को सलमान के शो में हिस्सा लेने का मौका मिला है, तो वह इसे हाथ से जाने नहीं देंगी। वैसे भी समीरा रेड्डी पिछले 11 साल से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। एक दशक से भी लंबे वक्त से उन्होंने कोई हिंदी फिल्म नहीं की है। ऐसे में वह ‘Bigg Boss 18’ का हिस्सा बन सकती हैं।
2002 में शुरू किया था करियर
आपको बता दें कि समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में हिंदी फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की थी। इसमें वो अरबाज खान के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘डरना मना है’, ‘योजना’ और ‘मुसाफिर’ जैसी फिल्मों में काम किया। हिंदी के अलावा एक्ट्रेस तमिल और तेलुगु फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने ‘नरसिम्हुडु’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके बाद 11 साल फिल्मों में एक्टिव रहने के बाद समीरा ने साल 2014 में अक्षय वर्दे से शादी रचा ली और फिल्मों से दूर हो गईं। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 को लेकर आया बड़ा अपडेट