HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बिग बॉस 11′ की कंटेस्टेंट ने दोस्त पर लगाया रेप का आरोप, दर्ज करवाई FIR, जांच में जुटी पुलिस

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में नजर आई एक फीमेल कंटेस्टेंट ने दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है। ‘बिग बॉस 11′ की इस फीमेल कंटेस्टेंट ने दोस्त पर आरोप लगाया कि उसने उसे फ्लैट में बुलाकर रेप किया। उसने दोस्त के खिलाफ दिल्ली ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में नजर आई एक फीमेल कंटेस्टेंट ने दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है। ‘बिग बॉस 11′ की इस फीमेल कंटेस्टेंट ने दोस्त पर आरोप लगाया कि उसने उसे फ्लैट में बुलाकर रेप किया। उसने दोस्त के खिलाफ दिल्ली के पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जिसके आधार पर FIR दर्ज कर ली गई। आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीमेल कंटेस्टेंट खूब चर्चित रही और इससे पहले भी इसका विवादों से खूब नाता रहा। Bigg Boss 11 में यह होस्ट सलमान खान के साथ खूब मस्ती करती नजर आती। लेकिन ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद इस कंटेस्टेंट को न तो कुछ खास काम मिला और न ही कोई खास फेम। पर 11वें सीजन में इसने खूब चर्चा बटोरी थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता की पहचान को गुप्त रखा गया है। बिग बॉस 11′ में जो कंटेस्टेंट्स नजर आए थे, उनमें शिल्पा शिंदे, अर्शी खान, हिना खान, बेनाफ्शा सूनावाला, विकास गुप्ता, हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा, पुनीश, आकाश ददलानी, लव, बंदगी कालरा, सपना चौधरी, मेहजबी, शिवानी दुर्गा, ज्योति कुमारी, जुबैर खान, सब्यसाची सतपति और ढिंचेक पूजा जैसे नाम शामिल रहे। वहीं, हाल ही इस शो के 17वें सीजन का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसे मुनव्वर फारूकी ने जीता। जबकि अभिषेक कुमार फर्स्ट रनर-अप और मन्नारा चोपड़ा सेकेंड रनर-अप रहीं। जबकि अंकिता लोखंडे चौथे नंबर पर ही घर से बेघर हो गईं।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !