उत्तराखंड में मंगलवार का दिन मुश्किलों भरा हो सकता है। मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार दून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी में भारी बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है।
कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर जिलों में अत्यधिक बारिश हो सकती है। लोगों को चाहिए कि आवागमन न करें, बहुत जरूरी होनेपर प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें।
कहा कि 12 जुलाई को एक्टि विटी कुछ कम होगी। कई जिलों में 14 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। सभी जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन को समय समय पर अलर्ट किया जा रहा है।