HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

अंकिता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, इस BJP विधायक ने बुलडोजर से तुड़वाया रिजॉर्ट !

By Alka Tiwari

Published on:

ankita bhandari murder case

Summary

अंकिता हत्याकांड में जेसीबी चालक के बयानों के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके बाद इस पूरे मामले में स्थानीय विधायक रेणू बिष्ट का नाम सामने आ रहा है। अंकिता के पिता ने सीएम धामी से विधायक रेणू बिष्ट की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। एक बार ...

विस्तार से पढ़ें:

अंकिता हत्याकांड में जेसीबी चालक के बयानों के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके बाद इस पूरे मामले में स्थानीय विधायक रेणू बिष्ट का नाम सामने आ रहा है। अंकिता के पिता ने सीएम धामी से विधायक रेणू बिष्ट की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है।

एक बार नहीं दो बार तुड़वाया गया रिजॉर्ट

अंकिता हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा में 23 सितंबर 2022 की रात जेसीबी से वनंतरा रिजॉर्ट तोड़ने वाले जेसीबी ऑपरेटर दीपक ने कोटद्वार कोर्ट में अपनी अहम गवाही में बताया कि उस रात रिजॉर्ट को दो बार तुड़वाया गया।

बीजेपी विधायक रेणू बिष्ट ने तुड़वाया रिजॉर्ट

पहले तत्कालीन एसडीएम प्रमोद कुमार और पुलिस कर्मियों की देख-रेख में रिजॉर्ट की बाहरी दीवार तुड़वाई गई थी। उसके बाद देर रात एक बजे फिर से रिजॉर्ट को तुड़वाया गया। स्थानीय विधायक रेणू बिष्ट ने जेसीबी को दोबारा बुलवाकर अंकिता के कमरे समेत दो कमरों को विशेष तौर पर आदेश देकर तुड़वाया।

रेणू बिष्ट की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की उठी मांग

जेसीबी ऑपरेटर के बयानों के बाद अंकिता के पिता वीरेंद्र भण्डारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधायक रेणू बिष्ट की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। अंकिता के पिता ने रेणु बिष्ट और तत्कालीन एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार को अंकिता केस में साक्ष्य मिटाने, (धारा-201) का आरोपी बनाने की मांग की है।

अंकिता के पिता ने दी अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी

अंकिता के पिता वीरेंद्र भण्डारी ने मांगे ना माने जाने पर पौड़ी कलक्ट्रेट में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही उन्होंने पहाड़ के लोगों से बेटियों की अस्मिता बचाने और सरकार से अपने रोजगार के हक मांगने के लिए आगामी 24 दिसम्बर को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली मूल निवास स्वाभिमान महारैली को सफ़ल बनाने की अपील की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।