HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका, विद्रोहियों के हमले में अटैक हेलिकॉप्टर क्रैश

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

Big blow to Pakistani army, attack helicopter crashes in the attack of rebels

विस्तार से पढ़ें:

पाक सेना के छह अफसरों की मौत हो गई थी जो बलूचिस्‍तान में चल रहे बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे

पाकिस्तानी सेना के दो मेजर समेत छह सैनिक बलूचिस्तान में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए हैं। सोमवार को पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने इसकी जानकारी दी। आईएसपीआर ने कहा कि यह घटना कल देर रात हरनाई जिले के खोस्त शहर के पास एक फ्लाइंग मिशन के दौरान हुई। द बलूचिस्तान पोस्ट का दावा है कि बलूच विद्रोहियों ने सेना के हेलिकॉप्टर को मार गिराया है जिसमें छह सैनिकों की मौत हो गई। मारे गए सैनिकों में दो पायलट भी शामिल थे। इससे पहले अगस्त में भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश में छह पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी।

द बलूचिस्तान पोस्ट (TBP) का दावा है कि इस हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे बलूच विद्रोहियों का हाथ है। अपने ट्वीट में TBP ने कहा, ‘हरनाई के जरद आलो के पास एक मिलिट्री ऑपरेशन में शामिल पाकिस्तानी गनशिप हेलिकॉप्टर को बलूच विद्रोहियों ने मार गिराया है। इसमें दो मेजर रैंक के अधिकारियों सहित छह सैनिकों की मौत हो गई है।’ एक दूसरे ट्वीट में कहा गया, ‘बीती रात अज्ञात आतंकवादियों ने जरद आलो के पास एक हाईवे को ब्लॉक कर दिया था।’

पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका, विद्रोहियों के हमले में अटैक हेलिकॉप्टर क्रैश

इन आतंकवादियों ने कई पाकिस्तानी कर्मियों को अगवा कर लिया था। बचाव अभियान के लिए इलाके में दो गनशिप हेलिकॉप्टर भेजे गए थे जिनमें से एक को बलूच आतंकवादियों ने मार गिराया जिसमें छह सैनिक मारे गए।’ इससे पहले अगस्त में पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर लापता हो गया था। अगले दिन पता चला कि यह हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में क्रैश हो गया है जिसमें पाक सेना के छह अफसरों की मौत हो गई थी जो बलूचिस्‍तान में चल रहे बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे।

इस विमान हादसे में मारे गए कमांडर जनरल सरफराज अली पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के करीबी थे। बलूचिस्तान की न्यूज वेबसाइट द बलूचिस्तान पोस्ट ने सवाल उठाते हुए कहा था कि पाकिस्तान की सेना दावा कर रही है कि सैन्य हेलिकॉप्टर खराब मौसम की वजह से क्रैश हुआ है। जबकि जमीन पर हमारे सूत्रों और मौसम विभाग का डेटा इस बात की पुष्टि करता है कि इलाके में मौसम पूरी तरह सामान्य था।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !