HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS और 16 HAS का ट्रांसफर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम को आठ आईएएस और 16 एचएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। आईएएस अधिकारी और प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा को जल शक्ति विभाग, सचिव कार्मिक अमनदीप गर्ग को वन और शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन को गृह एवं विजिलेंस का ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम को आठ आईएएस और 16 एचएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। आईएएस अधिकारी और प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा को जल शक्ति विभाग, सचिव कार्मिक अमनदीप गर्ग को वन और शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन को गृह एवं विजिलेंस का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है। सचिव सहकारिता सी पालरासू को बागवानी और मंडलायुक्त शिमला संदीप कदम को रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

आईएएस अधिकारी रामसुभग सिंह की सोमवार को सेवानिवृत्ति के बाद बिजली बोर्ड के अध्यक्ष पद पर अभी किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई है। कार्मिक विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार आईएएस अधिकारी सीपी वर्मा को विशेष सचिव उद्योग, मनीष कुमार को विशेष सचिव वित्त का अतिरिक्त कार्यभार और नवीन तंवर को एडीसी भरमौर नियुक्त किया गया है। विशेष सचिव पर्यटन विजय कुमार को प्रशासनिक सुधार का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

एचएएस अधिकारियों में संयुक्त सचिव प्रशासनिक सुधार मोहन दत्त को अतिरिक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास और संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. भुवन शर्मा को नगर निगम शिमला में संयुक्त आयुक्त लगाया गया है। महाप्रबंधक एचपीएमसी हितेश आजाद को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। तहसीलदार से एचएएस के लिए पदोन्नत हुए कपिल तोमर को एसडीएम करसोग लगाया गया है। अश्वनी कुमार को एडीएम कुल्लू, राहुल चौहान को महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी धर्मशाला, प्रशांत सरकैक को अतिरिक्त निदेशक हिपा, अजित कुमार भारद्वाज को एडीएम मंडी, लायक राम वर्मा को एडीएम नाहन, केवल शर्मा को अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी के पद पर नियुक्त किया गया है।

बाबूराम शर्मा को अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, पूजा चौहान को संयुक्त निदेशक चंबा मेडिकल कॉलेज, शशिपाल शर्मा को एसडीएम गगरेट, नरेंद्र कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन, कविता ठाकुर को एसडीएम सोलन, सोमिल गौतम को एसडीएम कांगड़ा, प्रकाश चंद आजाद को संयुक्त निदेशक पर्वतारोहण संस्थान मनाली और राजेश भंडारी को आरटीओ कुल्लू नियुक्त किया गया है। एडीएम प्रोटोकाल शिमला ज्योति राणा को एडीएम लॉ एंड आर्डर शिमला का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।