ऊना : जिला पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब काबू करने का सिलसिला लगातार जारी रखा है और पिछले 24 घंटों के दौरान शराब की ऐसी भारी मात्रा पुलिस द्वारा पकड़ी गई है, जिसका अभी तक आकलन ही किया जा रहा है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब का अब तक का सबसे बड़ा मामला बंगाणा उपमंडल के रायपुर मैदान से सामने आया, जहां पर एक गोदाम ही पूरे का पूरा अवैध शराब से भरा पड़ा था।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में गोल्डी नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूरी शराब कब्जे में ले ली है जबकि उसका अभी तक यह आकलन किया जा रहा है कि आखिर इसकी मात्रा है कितनी, साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह शराब आई कहां से और इसका यहां पर क्या इस्तेमाल किया जाना था।
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने जिला मुख्यालय के समीप एक ईंट-भट्ठे से करीब 44 पेटी अवैध शराब बरामद की थी जबकि कुछ ही घंटों के बाद की गई छापेमारी के दौरान रायपुर मैदान से भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसमें ज्यादातर अंग्रेजी शराब शामिल है जबकि कुछेक मात्रा उसमें देसी शराब की भी पाई गई है।
एसपी ने बताया कि अभी इस शराब की मात्रा का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस इस कार्रवाई को जारी रखेगी और जिलाभर में इस प्रकार शराब के अवैध धंधे पर लगाम कसने के लिए निरंतर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।