HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार, 15 दिन के लिए भेजा गया जेल

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

ब्राह्मण समाज के लोगों पर विवादित टिप्पणी को लेकर रायपुर पुलिस ने सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार रायपुर पुलिस ने आगरा से सीएम के ...

विस्तार से पढ़ें:

ब्राह्मण समाज के लोगों पर विवादित टिप्पणी को लेकर रायपुर पुलिस ने सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार रायपुर पुलिस ने आगरा से सीएम के पिता को किया है गिरफ्तार

नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, रायपुर के डीडी नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज हुआ था मामला

छत्तीसगढ़ {रायपुर}: सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ब्रह्मण समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर रायपुर के डीडी नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। रायपुर पुलिस ने नंद कुमार बघेल को आगरा से गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद ही माना जा रहा था कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार, 15 दिन के लिए भेजा गया जेल

लखनऊ में नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद इस समाज के लोगों में आक्रोश था। रायपुर पुलिस एफआईआर दर्ज होने के बाद ही उनकी गिरफ्तारी के लिए निकल गई थी। आगरा से उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस रायपुर लेकर पहुंच गई है। फिलहाल उन्हें मीडिया से दूर रखा गया है। लखनऊ से पहले भी नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। रायपुर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है।

गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा कि यह अंतिम लड़ाई है। मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 21 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। कोर्ट में पेशी के दौरान सीएम के पिता ने कहा कि मैं जमानत नहीं लूंगा।

दरअसल, पिता के खिलाफ शिकायत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ही पिता पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि पिता के रूप में उन्हें पूरा सम्मान, लेकिन माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में सभी वर्गों के लोगों के बीच समरसता, भाईचारा बना रहना चाहिए यदि इसे कोई खंडित करने की कोशिश करे, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ कहा था कि उन्होंने किसी समाज के खिलाफ अगर कोई बात कही है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !