सरकार के 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने के वादों पर सवालिया निशाना
अखण्ड भारत (सिरमौर डेस्क):- सिरमौर जिला के सभी ब्लॉक में कृषि विभाग में काफी समय से आधे से ज्यादा पद खाली पड़े है। एक तरफ सरकार 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने की बात करती है और दूसरी तरफ किसानों को बीज, खाद, दवाइयां तथा कृषि से संबंधित जानकारी देने के लिए कृषि विभागों में 90 प्रतिशत पद खाली पड़े है। जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शिलाई ब्लॉक में विषय विशेषज्ञ का मात्र एक पद है और वह भी खाली पड़ा है, कृषि विकास अधिकारी के दो पद में से दो, कृषि विस्तारक अधिकारी के 6 पदों में से 4 पद खाली पड़े है। पाँवटा साहिब ब्लॉक में विषय विशेषज्ञ का एक पद, कृषि विकास अधिकारी के दो पद, कृषि प्रसार अधिकारी के 3 पद खाली पड़े है। पूरे ब्लॉक में सिर्फ एक कृषि प्रसार अधिकारी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध है।
जिला मुख्यालय नाहन में कृषि प्रसारक के 6 में से 4 पद, कृषि विकास अधिकारी के दोनों ही पद खाली है,संगड़ाह ब्लॉक में विषय विशेषज्ञ का एक पद, कृषि विकास अधिकारी के दो पद तथा कृषि प्रसार अधिकारी के चार पद रिक्त पड़े है। पच्छाद ब्लॉक में कृषि विकास अधिकारी के दोनों पद खाली पड़े है।
भारतीय किसान यूनियन जिला सिरमौर उपाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने बताया कि विभागों में 90 प्रतिशत पद रिक्त पड़े है, जिससे सरकार के 2022 में किसानों की आय दुगनी करने के वादे खोखले नजर आ रहे है। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की समस्याओं को देखते हुए विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द पूरे करें ताकि किसानों को सहूलियत मिल सके।