टीम इंडिया की सीरीज में 2-1 की बढ़त बरकरार रहेगी, रद्द हुआ 5वां टेस्ट दोनों देशों के बीच फिर खेला जाएगा
भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुए 5वें टेस्ट को लेकर सूत्रों का कहना है कि भारतीय टीम यह सीरीज नहीं हारी है
मैच को लेकर पहले खबरें आ रही थी कि इंग्लैंड के हिसाब से टीम इंडिया मैच खेलने से पीछे हटी है और रद्द हुए मैच को उसे जीता हुआ माना जाएगा, सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। चूकी इससे पहले वाली सीरीज इंग्लैंड ने जीता था तो वही विनर होगा, लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों ने इससे इनकार किया है, भारतीय टीम यह सीरीज नहीं हारी है। टीम इंडिया की सीरीज में 2-1 की बढ़त बरकरार रहेगी। रद्द हुआ 5वां टेस्ट दोनों देशों के बीच बाद में खेला जाएगा। इस बारे में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा था, ‘बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है।’
रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था। ईसीबी ने कहा, ‘टीम में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में सक्षम नहीं है।’ बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक क्वारंटीन पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे, भारत के सहायक फिजियो योगेश परमार के गुरुवार को हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई और ईसीबी में गहन चर्चा हुई थी। यह भी पता चला है कि पिछले दो दिनों में बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच हुई बातचीत में भारत के एक से अधिक खिलाड़ियों ने मैदान में उतरने को लेकर चिंता जताई थी। भारत ने लंदन के द ओवल में हुए चौथा टेस्ट मैच 157 रनों से जीतने के साथ ही 2-1 से सीरीज में बढ़त हासिल की थी।