डेस्क: हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। जब वो 17 साल की थीं, तब ‘ट्वाइलाइट’ मूवी रिलीज हुई थी और वो रातोंरात स्टार बन गई थीं। उनकी एक्टिंग और खूबसूरती इंडिया में भी लोगों को भा गई थी। इस फ्रेंचाइजी की चार फिल्में आईं और क्रिस्टन सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस बन गईं। मूवी के लीड एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन संग उनके अफेयर की खबरें खूब छपीं, लेकिन एक्ट्रेस ने उस वक्त सबको चौंका दिया, जब उन्होंने अपना पूरा हुलिया बदल लिया और लड़की को डेट करने लगीं। जी हां। रिपोर्ट्स कहती हैं कि क्रिस्टन लेस्बियन हैं। और अब उन्होंने ‘ट्वाइलाइट’ को एक ‘गे’ मूवी कहा है।
क्रिस्टन ने फिल्म में बेला स्वान का रोल निभाया था। छोटे शहर में रहने वाली लड़की, जिसे एडवर्ड (रॉबर्ट) से प्यार हो जाता है, जोकि एक वैंपायर है। दूसरी तरफ जेकब (टेलर) को बेला से प्यार हो जाता है, जोकि एक भेड़िया है। क्रिस्टन की मासूमियत, एक्टिंग और रॉबर्ट संग उनका रोमांस काफी चर्चा में रहा था। अब उन्होंने फेमस फ्रेंचाइजी में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने फिल्म में छिपे ‘गे’ पहलुओं की ओर इशारा किया।
‘ये एक गे मूवी है’
33 साल की एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं इसे सिर्फ अभी देख सकती हूं। मुझे नहीं लगता कि ये बिल्कुल उसी तरह से शुरू हुआ था, लेकिन मुझे ये भी लगता है कि ये फैक्ट कि मैं वहां थी और सबकुछ फैल रहा था। ये एक गे मूवी है। मेरा मतलब है, जीसस क्राइस्ट! टेलर, रॉब और मैं… और ये बहुत छिपा हुआ है और ठीक नहीं है।’
क्रिस्टन को है पसंद
क्रिस्टन आगे बोलीं, ‘मेरा मतलब है, एक Mormon औरत ने ये किताब लिखी है। ये एक उत्पीड़न के बारे में है, उस चीज को चाहने के बारे में है, जो आपको नष्ट कर देगी। ये एक बहुत ही गॉथिक, समलैंगिक प्रवृत्ति है, जो मुझे पसंद है।’
नॉवेल पर बेस्ड है फिल्म की कहानी
Twilight के बारे में बता दें कि ये एक फैंटेसी मूवी है, जिसका डायरेक्शन Catherine Hardwicke ने किया। ये Stephenie Meyer के इसी नाम से छपे नॉवेल पर बेस्ड है। इस नॉवेल की 160 मिलियन कॉपी बिकी थी और इसे 37 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया था। ‘ट्वालाइट’ मूवी के सीक्वल ‘न्यू मून’ (2009), Eclipse (2010), ब्रेकिंग डाउन – पार्ट 1 (2011) और ‘ब्रेकिंग डाउन – पार्ट 2’ (2012) हैं।