HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

विधायक के आरकेएस की बैठक मे न आने पर बीडीसी अध्यक्ष ने उठाए सवाल

Published on:

Follow Us

बैठक के दौरान हरिपुरधार मे मौजूद बताए गए कांग्रेस एमएलए

संगड़ाह: पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार के सीएचसी हरिपुरधार की रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल न होने की निंदा की। उन्होंने कहा की बार-बार क्षेत्र मे बदहाल स्वास्थय सेवाओं का राग आलापने वाले रेणुकाजी के विधायक यदि इस बैठक मे हाजिर होते तो सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने पर चर्चा हो सकती थी, मगर साहेब ने बैठक में भाग लेना तक उचित नहीं समझा।

विधायक के आरकेएस की बैठक मे न आने पर बीडीसी अध्यक्ष ने उठाए सवाल

मेलाराम शर्मा ने कहा कि, बुधवार को जितनी देर मां भंगायनी मंदिर हरिपुरधार परिसर में आरकेएस की बैठक चली, विधायक विनय कुमार विश्राम हरिपुरधार में आराम फरमाते रहे। इस उदासीन रवैयै का कड़ा विरोध करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि, लोग विधायक को समस्याओं के निवारण और बदहाली दूर करने के लिए चुनते है, न कि आराम के लिए, गत सप्ताह संगड़ाह में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक मे विधायक ने चर्चा की, परंतु अफसोस इस बात का है की हरिपुरधार मे समिति की बैठक में भाग लेना उचित नहीं समझा।

विधायक के आरकेएस की बैठक मे न आने पर बीडीसी अध्यक्ष ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि, रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिव एवं एमओ हरिपुरधार ने दो बार बैठक के दौरान विधायक से आने का आग्रह किया परंतु वह टाल गए। पंचायत समिति अध्यक्ष ने विधायक के इस रवैये की निंदा करते हुए कहा कि, विधायक ने इस पिछड़े क्षेत्र के लोगों की पिछले 4 वर्षों के कोई सुध नहीं ली और स्वास्थ्य, सड़कों व शिक्षा जैसे क्षेत्रों के विकास की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि, इस पिछड़े एवं दुर्गम क्षेत्र के प्रति उदासीन रवैये का खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक को भुगतना पड़ेगा।