HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

BCCI Central Contract: इन 5 प्लेयर्स को मिला Special कॉन्ट्रैक्ट

By Alka Tiwari

Published on:

BCCI Central Contract

Summary

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सालाना केंद्रीय अनुबंध का ऐलान कर दिया   है। बुधवार 28 फरवरी 2024 को बीसीसीआई ने 40 क्रिकेटरों को अपना वार्षिक केंद्रीय अनुबंध दिया। यह कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 सीजन के लिए किया गया है। सालाना केंद्रीय अनुबंध मे शामिल टीम इंडिया के ...

विस्तार से पढ़ें:

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सालाना केंद्रीय अनुबंध का ऐलान कर दिया   है। बुधवार 28 फरवरी 2024 को बीसीसीआई ने 40 क्रिकेटरों को अपना वार्षिक केंद्रीय अनुबंध दिया। यह कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 सीजन के लिए किया गया है। सालाना केंद्रीय अनुबंध मे शामिल टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को ए प्लस, ए, बी और सी टोटल चार ग्रुप में शामिल किया गया है। इन 40 खिलाड़ियों के अलावा 5 प्लेयर्स को भी खास कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने तेज गेंदबाजों के लिए एक बोल्‍ड फैसला लेते हुए उमरान मलिक सहित इन 5 खिलाड़ियों को स्‍पेशल कॉन्‍ट्रैक्‍ट दिया है।

BCCI Central Contract

BCCI Central Contract: आकाश दीप

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप को गेंदबाजों के BCCI Central Contract में शामिल किया गया है. रांची टेस्ट में आकाश ने अपना डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी  से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. अपने पहली ही मैच में आकाश ने 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा आकाश ने अबतक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 107 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. 

IPL 2024: CSK और RCB के बीच इस दिन होगा ओपनिंग मुकाबला

उमरान मलिक को मिला BCCI Central Contract

तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी गेंदबाजों की इस खास  BCCI Central Contract में शामिल किया गया है.  उमरान 155 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. अबतक उमरान ने 18 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और कुल 24 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. हालांकि कुछ समय से उमरान टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें इस खास लिस्ट में शामिल करने का फैसला किया है. 

विजयकुमार वैशाख

इस लिस्ट में कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख भी शामिल हैं. वेशाख ने अबतक 20 फर्स्ट क्वलास मैच खेले हैं जिसमें 86 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. आईपीएल में  विजयकुमार वैशाख आरसीबी की ओर से खेलते हैं. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विदवत कवरप्पा

कर्नाटक के विदवत कवरप्पा लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. अबतक 20 फर्स्ट क्लास मैचों में विदवत कवरप्पा ने 80 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. लिस्ट में उनके नाम कुल 38 विकेट दर्ज है. बता दें कि रणजी क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 10 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. इस रणजी सीजन में उन्होंने 5 मैचों में 25 विकेट अबतक चटका लिए हैं. विदवत कवरप्पा का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है. 

यश दयाल 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी बीसीसीआई ने स्‍पेशल कॉन्‍ट्रैक्‍ट का हिस्सा बनाया है. 23 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. यश ने अबतक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है.

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।